1 अप्रैल से लागु होंगे ये 8 बड़े नियम, 31 मार्च से पहले जल्दी निपटा लें जानिए पुरी डिटेल By Taaza News Tak

 1 अप्रैल से लागु होंगे ये 8  बड़े नियम
Telegram Group Join Now


दोस्तों देश अर्थव्यस्था को बेहतर बनाने  और जनता की आसानी के लिए इन प्राइवेट और सरकारी जगह में  १ अप्रैल 2024 से कई नियमो काफी सारे बदलाव किये गए है जिसको यहां पर बताया है

ppf account

1.  पीएफ अकाउंट को लेकर 

अगर आप कही पर जॉब  करते हो तो वहा पर आपका PF अकाउंट जरूर  होगा तो अगर आप जॉब को बदलते हो तो पहले के समय मई आपको  मैनुअली पीएफ अकाउंट को ट्रान्सफर करना पड़ता था लेकिन  अब  वो पीएफ अकाउंट ऑटोमेटीकली दूसरी कंपनी मे  ट्रांसफर  होजायेगा और ये काम (EPFO)  यानि  ( एम्पलॉयस प्रोविडेंट फंड ओर्गेनाइज़ेसन ) ने  ऑटोमोड पर कर दिया है और ये  नियम भी 1 अप्रैल से लागु हो जायेगा 


aadhar & pancard

2. आधार और पैनकार्ड को लेकर 

सरकार पिछले साल से बोल रही है की आधार कार्ड को पैनकार्ड से लिंक करे और अभी भी सरकार आधारकार्ड  और पैनकार्ड  लिंक करने की डेडलाईन  को बढ़ाये जारही  है और अभी तक कई लोगो ने आधार और पैनकार्ड से लीक नही  क़ीया है  और इस बार सरकारने आधारकार्ड  और पैनकार्ड  लिंक करने की डेडलाईन 31 मार्च 2024  तक की रखी है  और ये लिंक नहीं किया होगा तो उसका पैनकार्ड इनएक्टिवेट  हो जायेगा और उससे होगा ये की नहीं ये बड़ी ट्रांसेक्शन  कर पायेगा और नहीं बैंक माँ अकाउंट खोल पायेगा और आपको  31 मार्च 2024 के बाद पैनकार्ड  को एक्टिवेट कारवां है तो आपको 1000 रुपए  लेट फीस को चुकानी होगी

fastage

3. Fastage  को लेकर 

अगर आपने फास्टेग को अपनी कार के साथ बैंक से  केवाईसी अपडेट  नहीं किया है तो तो जल्दी ये काम कीजिये क्योकि 1 अप्रैल 2024 से बिना  केवाईसी फास्टेग बेन या फिर  डीएक्टिवेट किया जाएगा या फिर ब्लॅकलिस्ट किया जाएगा

craditcard

4.क्रेडिट कार्ड के नियम  को लेकर 

SBI यानि (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) ने कुछ स्पेसिफिक क्रेडिट कार्ड से रेन्ट पेमेंट करने पर रिवर्ड पॉइंट मिलने बंध होजाएगे ये है स्पेसिफिक क्रेडिट कार्ड AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Elite Advantage,SBI Card Pulse ,Simply CLICK SBI Card इसके अलावा स्पेसिफिक क्रेडिट कार्ड पर  रेन्ट पेमेंट करने पर रिवर्ड पॉइंट 15 अप्रैल तक पूरे  तरीके से  मिलने बंध हो जाएगे और 

वही  Yes बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए कुछ बदलाव किये है  रिपोर्ट के मुताबित 1 अप्रैल 2024  से  Yes बैंक ने क्रेडिट कार्ड यूजर जो एक कैलन्डर कवाटर में 10000 या उससे अधिक का खर्च करते है तो कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक लॉनज  एक्सेस दिया जायेगा और

 वही ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड के  नियमो में बदलाव किया है 
1 अप्रैल 2024
से  एक तिमाही में 35000 से अधिक खर्च करने पर यूजर को  कॉम्प्लिमेंट्री एरपोर्ट लॉनज  एक्सेस दिया जायेगा
 

indianpost


5. पोस्ट ऑफिस स्कीम को लेकर 

पोस्ट ऑफिस के हर स्कीम में इंटररेस्ट रेट हर कवाटर में  बदले जाते है  PPF- 7.1%  , MIS-7.4% , SSY-8.2%, SCSS-8.2%, KVP-7.5%, NSC-7.7% TD(5YR)-7.5, अप्रैल मई जून कवाटर में कोई बदलाव  नहीं किया गया है  और उसमे वही रेट रहेगे  जो जनवरी फरवरी और मार्च के  कवाटर में थे 

olamoney


6. वॉलेट से जुड़ा हुआ बदलाव 

OLA मनी  अपने वॉलेट नियमोंमें  1 अप्रैल 2024 से बदलाव करने जा रहा है  कम्पनी ने अपने यूजर को SMS भेज  के सुचना दी है की छोटे PPI प्रीपेड पेमेंट  instument  वॉलेट सर्विस की लिमिट को बढ़ा कर 10000 करने जारही है

ppf 


7. PPF और सुकन्या अकाउंट होल्डर को लेकर 

PPF यानि ( पब्लिक प्रोविडेंट फंड ) और सुकन्या समृद्धि योजना में एक फाइनांसियल वर्ष में मिनिमम निवेश करना होता है जिससे आपका अकाउंट बंद न होजाये PPF में  मिनिमम निवेश 500 रुपए और सुकन्या समृद्धि योजना में मिनिमम निवेश  250 रुपए होता है और अगर आप  मिनिमम निवेश  को भी चुक जाते है तो  आपका अकाउंट  इनएक्टिवेट किया जायेगा और दुबारा अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए पेनल्टी देनी होगी 

nps

8. NPS नेशनल पेंशन स्कीम को लेकर 

NPS (नेशनल पेंशन स्कीम)  को रेगुलेट करने वाली संस्था PRDA यानि (पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथोरिटी ) NPS अकाउंट होल्डर की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव किये है आजकल के ज़माने में साइबर फ्रॉड  बढ़ता जा रहा है  PRDA ने NPS अकाउंट के लॉगिन सिस्टम में बदलाव किया है  यानि की जब भी कोई NPS अकाउंट में  लॉगिन  करेगा तो उसे 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा और ये बदलाव नए और पुराने यूजर के लिए किये है  NPS सब्सक्राइबर को पहले स्टेप पैर आधारकार्ड को वेरिफिकेशन करना होगा दूसरे स्टेप पैर मोबाइल पर आये OTP  के साथ वेरिफिकेशन पूरा करना होगा   और ये प्रोसेस  1 अप्रैल से लागु हो जायेगा





Telegram Group Join Now

Previous Post Next Post